Head Office : New Delhi
Follow us:

एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया: राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ली शपथ | पत्रकारिता में नया युग । FM NEWS

Blog Image
ECI Desk

एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया: राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ली शपथ | पत्रकारिता में नया युग । FM NEWS

नई दिल्ली: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोधी रोड में एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया (ECI) की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण की। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर के वरिष्ठ संपादक, पत्रकार, मीडिया विचारक और शिक्षाविद उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा कि जब संपादक एकजुट होते हैं, तो सच्चाई को नई शक्ति मिलती है। ECI ने मीडिया एथिक्स, पत्रकार सुरक्षा, संपादकीय स्वायत्तता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर देने की घोषणा की। हर राज्य में ECI के अध्यायों की स्थापना और ‘एडिटर्स ऑनर अवॉर्ड’ जैसी पहल पत्रकारिता में नैतिकता और सच्चाई को बढ़ावा देंगी। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 32 प्रमुख पत्रकार और संपादक शामिल हैं। यह आयोजन भारतीय मीडिया जगत में एक नया युग स्थापित करने वाला कदम माना जा रहा